HP JOA Result Out hindi

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 1 जुलाई 2021 को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें टोटल 1817 वैकेंसी थी,जिसका पोस्ट कोड 817 था. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की ऑफिशल नोटिफिकेशन 21 नवंबर 2020 को लांच हुई थी और आवेदन की तिथि 20 अक्टूबर 2020 से शुरू कराई गई थी.  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के विभिन्न पदों के लिए 21 मार्च 2021 को एग्जाम्स कंडक्ट करवाए गए थे. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के आवेदन के लिए 227383 एप्लीकेशन कमीशन को प्राप्त हुई थी जिसमें से 209992 एप्लीकेशन को रजामंदी दी गई थी

JOA IT Result

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 21 मार्च 2021 को कंडक्ट करवाया गया था जिसमें 10 7878 कैंडीडेट्स अपीयर्ड हुए थे और इसमें से 10 21 14 कैंडीडेट्स अब्सेंट थे. टोटल 107878 कैंडीडेट्स में से 19024 कैंडिडेट्स को कमीशन ने आगे के प्रोसेस के लिए सिलेक्ट किया है जोकि टाइपिंग स्किल टेस्ट है. टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को 14 जुलाई 2021 से 18 सितंबर 2021 तक सुबह 9:30 से कमीशन की ऑफिस टाइमिंग तक टाइपिंग टेस्ट के लिए डायरेक्ट कमीशन के ऑफिस जा सकते हैं. रिजल्ट का लिंक आप सभी को नीचे प्राप्त हो जाएगा.

https://hpsssb.hp.gov.in/AllNotificationUpd.aspx?id=3

Translate »