Himachal Administrative Services Image

एच ए एस 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एच ए एस 2021 की परीक्षा की नोटिफिकेशन 11 मई 2021 को निकाली थी. शुरुआत में इस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2021 थी परंतु कुछ एक कारणों के कारण इस परीक्षा के आवेदन की तिथि को 22 जून 2021 तक एक्सटेंड कर दिया गया है अब कैंडीडेट्स इस परीक्षा के लिए 22 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं उसके लिए आपको हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर अप्लाई करना होगा.

HAS 2021 Apply date

इस परीक्षा को 2021 में लिया जाना है परंतु इस नोटिफिकेशन एवं एग्जामिनेशन को एच ए एस 2020 के अंतर्गत किया जाएगा

कितनी पोस्ट है एच ए एस 2021 में ? 

एच ए एस 2021 में कुल 16 पोस्ट है जिसमें से 8 पोस्ट हैं हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की उसमें से 4 वैकेंसी है जो अनारक्षित है जनरल के लिए और 1 वैकेंसी है हियरिंग इंपेयर्ड हिमाचल प्रदेश के लिए और 1 वैकेंसी है अनारक्षित जो कि एक्स सर्विस मैन ऑफ हिमाचल प्रदेश के लिए है और 1 वैकेंसी शेड्यूल्ड कास्ट ऑफ एचपी के लिए है और ओबीसी ऑफ एचपी के लिए 1 पोस्ट है और यह पर्सनल डिपार्टमेंट के लिए है वेरियस डिपार्टमेंट के लिए और यह थी 8 पोस्ट्स हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के लिए. इसमें आपको पे स्केल दिया जाएगा ₹15600 से लेकर ₹39900 तक + ग्रेड पे ₹5400

इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर की एक वैकेंसी है जो कि फूड एंड सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स ऑफ़ हिमाचल प्रदेश द्वारा निकाली गई है जिसमें केवल 1 वैकेंसी है जो कि अनारक्षित है जनरल के लिए. इसमें आपको पे स्केल दिया जाएगा ₹15600 से लेकर ₹39900 तक + ग्रेड पे ₹5400

 

इसके अलावा 4 पोस्ट्स है हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस इसकी जिसमें कि 2 वैकेंसी जनरल के लिए है जो कि अनारक्षित है इसके अलावा 1 वैकेंसी अनारक्षित है एक्स सर्विसमैन ऑफ हिमाचल प्रदेश के लिए और है शेड्यूल्ड ट्राइब ऑफ हिमाचल प्रदेश के लिए. इसमें आपको पे स्केल दिया जाएगा ₹15600 से लेकर ₹39900 तक + ग्रेड पे ₹5400

एच ए एस 2021 में इसके अलावा 1 वैकेंसी है तहसीलदार की जोकि एक वैकेंसी है सिर्फ  अनारक्षित है एक्स सर्विसमैन ऑफ हिमाचल प्रदेश के लिए. इसमें आपको पे स्केल दिया जाएगा ₹15600 से लेकर ₹39900 तक + ग्रेड पे ₹5000

 

इसके अलावा 2 वैकेंसी है असिस्टेंट रजिस्ट्रार की जो कि कोऑपरेशन डिपार्टमेंट में है इसमें दो पोस्ट है जो कि अनारक्षित है जनरल के लिए. इसमें आपको पे स्केल दिया जाएगा ₹15600 से लेकर ₹39900 तक + ग्रेड पे ₹5000

यह थी एच ए एस 2021 की नई अपडेट यदि आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 22 जून 2021 रात 12:00 बजे से पहले अप्लाई कर सकते हैं और यदि आप इस नोटिफिकेशन के बारे में डिटेल में पढ़ना चाहते हैं तो अभी क्लिक कीजिए नीचे दिए हुए लिंक पर

 

HPAS 2021 Notification out

Translate »